जानिए योगी के रुख से क्यों डरी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन

Photos Credit: ट्वीटर

उमेश पाल की हत्या के बाद से ही अतीक के बेटों को यूपी पुलिस तलाश रही है। 

Photos Credit: ट्वीटर

बेटों के एनकाउंटर के डर से अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी है। 

Photos Credit: ट्वीटर

अतीक की पत्नी का आरोप है कि उनके बेटों को पुलिस ले गई है लेकिन पुलिस इन आरोपों से इंकार कर रही है। 

Photos Credit: ट्वीटर

अतीक अहमद की पत्नी परवीन ने विधानसभा चुनाव के दौरान ही बसपा ज्वाइन कर ली थी। 

Photos Credit: ट्वीटर

इस हत्याकांड के बाद योगी का रुख सख्त हो गया है। अब तक एक का एनकाउंटर हो चुका है।

Photos Credit: ट्वीटर

पुलिस के रुख से बाहुबली अतीक अहमद का पूरा परिवार सहमा हुआ है। 

Photos Credit: ट्वीटर

परिवार को डर सता रहा है कि पता नहीं कब किसका एनकाउंटर हो जाए।

Photos Credit: ट्वीटर

पुलिस इस हत्याकांड के आरोपियों को तलाशने में जुटी हुई है।

Photos Credit: ट्वीटर

पुलिस अब तक इस मामले में कुछ आरोपियों के घर गिरा चुकी है।