योगी ने अपने सलाहकार अवनीश अवस्थी को दिया बड़ा तोहफा
योगी ने पूर्व आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है।
Photos Credit: ट्वीटर
अवस्थी को इस अवधि में अस्थायी सेवक माना जाएगा। पिछले साल ही वह रिटायर हुए थे।
Photo Credit: twitter
सेवानिवृत्त होने के बाद सीएम योगी ने उनको सलाहकार के तौर पर अहम जिम्मेदारी थी।
Photo Credit: twitter
आदेश के मुताबिक वह मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देंगे।
Photo Credit: twitter
पिछले साल सेवा विस्तार की अटकलों के बीच 31 अगस्त को रिटायर हो गए थे।
Photo Credit: twitter
योगी के पहले कार्यकाल में अपर मुख्य सचिव के तौर पर संभाली अहम जिम्मेदारी।
Photo Credit: twitter
पिछली सरकार में पूरे पांच साल तक रहा था पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी का दबदबा।
Photo Credit: twitter
अवनीश अवस्थी को सीएम योगी का बेहद करीबी माना जाता है।
Photo Credit: twitter
अवनीश अवस्थी हमेशा योगी की उम्मीदों पर खरा उतरने में कामयाब रहे हैं।
Photo Credit: twitter