Sim Card के बिना भी कर पाएंगे बात, E-Sim कैसे करें Activate
eSIM का इस्तेमाल eSIM कंपेटिबल डिवाइस में ही किया जा सकता है।
IMEI और EID नंबर चेक करने के लिए Setting में जाकर अबाउट पर चेक करें।
एक्टिव सिम वाले डिवाइस से GETESIM के बाद EID और IMEI 199 पर SMS भेजें।
आपको eSIM नंबर और eSIM प्रोफाइल कॉन्फिगरेशन मैसेज आएगा।
अब फिर से 199 पर SIMCHG 19 अंक का eSIM नंबर SMS भेजें।
आपको 2 घंटे के बाद eSIM प्रोसेसिंग अपडेट का मैसेज आएगा।
मैसेज मिलने के बाद 183 पर '1' भेजकर इसे कन्फर्म करें।
आपके नंबर पर एक कॉल आएगा, जिसमें आपसे eSIM नंबर शेयर करने कहा जाएगा।
कॉल के बाद आपको नए eSIM की पुष्टि का एक एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा।
5G Smartphone खरीद रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
Learn more