क्यों सांपों को आज तक पालतू जीव नहीं बना पाए इंसान?

बहुत से लोगों को जानवरों को पालने का शौक रहता है। कुछ लोग कुत्ता-बिल्ली पालते भी हैं।

कुत्ते-बिल्ली, तोता जैसे जानवर इंसानों के निर्देशों को समझ और मान भी लेते हैं।

क्या कभी आपने सोचा है कि इनकी तरह सांपों को कभी पालतू क्यों नहीं बनाया जा सका?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक आप सांप को चाहे जितनी भी ट्रेनिंग दे लीजिए, वो कभी पालतू नहीं बनेंगे।

उनको जब भी मौका मिलेगा, वो आप पर हमला कर देंगे। साथ ही आपको मार भी डालेंगे।

दरअसल सांपों के दिमाग में सेरेब्रल हेमिस्फीयर नहीं पाया जाता है। इस वजह से वो पालतू नहीं बन सकते।

सेरेब्रल हेमिस्फीयर दिमाग का वो हिस्सा है, जो सीखने में मदद करता है। 

इसकी मदद से ही कुत्ते, बिल्ली, तोते, पक्षी आदि को ट्रेनिंग देकर उनसे इंसान अपनी बात मनवा लेते हैं।

दुनियाभर में सांपों की 2500 से ज्यादा प्रजातियां हैं। किसी में भी ये नहीं पाया गया।

स्पेस से टेंशन वाली खबर, पृथ्वी की ओर हुई ब्लैक होल की दिशा