गुलाब खूबसूरत तो होते हैं साथ ही इसकी खुशबू मोहब्बत में ताजगी भर देती है। 

Valentine's Day

किसके लिए कौन से रंग का गुलाब?

लाल रंग जुनून और रोमांस से जुड़ा है इसलिए ये प्‍यार का फूल है। 

कहा जाता है लाल गुलाब की उत्‍पत्ति तब हुई जब ग्रीक देवी एफ्रोडाउन को सफेद गुलाब के कांटे से खरोंच लगी और सफेद गुलाब लाल हो गया। 

कहा जाता है ग्रीक की देवी एफ्रोडाइट के प्रेमी एडोसिन की मौत हुई थी और एफ्रोडाइन के आंसुओं से पहला गुलाब उगा था 

पैशन, डीप इमोशन्‍स का प्रतीक है गुलाब की कली यानी बड देना। यानि प्‍यार मासूम है और ये दिखावे से दूर है। 

पीला गुलाब दोस्‍ती और जॉय के लिए होता है। पीला गुलाब अपने दोस्‍त की सक्‍सेज पर भी दे सकते हैं। 

पिंक गुलाब थैंक्‍स या गुपचुप प्‍यार के इजहार के लिए होता है और ये बेस्‍ट फ्रेंड या मंगेतर को भी दिया जाता है। 

 "आई लव यू" कहे बिना प्‍यार का इजहार करने के लिए लाल गुलाब परफेक्‍ट है।