Urmila Matondkar का आज हैप्पी वाला Birthday है।

Image Credit: PTI/Social media

1974 में जन्मी उर्मिला ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दीं।

फिल्म "मासूम" में एक बाल कलाकार के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की।

साल 1995 में आई फिल्म 'रंगीला' ने उर्मिला को रातों-रात हिट कर दिया।

साल 1995 में आई फिल्म 'रंगीला' ने उर्मिला को रातों-रात हिट कर दिया।

रंगाीला के अलावा नरसिम्हा, चमत्कार,शिकार, दौड़, कुंवारा, दीवाने,एक हसीना थी आदि फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया।

उर्मिला ने खुद से 9 साल छोटे मॉडल और बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड मोहसिन मीर अख्तर के साथ शादी की है।

उर्मिला राजनीतिक और सामाजिक तौर पर भी सक्रिय हैं।

शिवसेना की प्रतिनिधि के तौर पर वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुईं।

अपने जन्मदिन पर उन्होंने ईश्वर,अपने माता-पिता और अपने फैंस को शुक्रिया कहा।