Gopi Bahu के नाम से मशहूर देवोलीना भट्टाचार्जी पहुंचीं Varanasi
देवोलीना ने काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए।
Image Source:- Instagram
काशी विश्वनाथ धाम की सुंदरता को निहारने के साथ ही फोटो भी खिंचवाई।
Image Source:- Instagram
देवोलीना के साथ पॉपुलर एक्ट्रेस भाविनी पुरोहित भी नजर आईं।
Image Source:- Instagram
वाराणसी की तस्वीरें देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं।
Image Source:- Instagram
देवोलीना दोस्तों संग गंगा के उस पार रेत पर बनी टेंट सिटी भी घूमने गई थीं।
Image Source:- Instagram
इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं शांति के लिए काशी आई हूं।
Image Source:- Instagram
देवोलीना के वाराणसी आने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Image Source:- Instagram
एक्ट्रेस ने सिंपल अंदाज में घूमने के साथ बनारसी खाने का स्वाद भी चखा।
Image Source:- Instagram
देवोलीना ने लस्सी चखने के बाद लिखा, इसका स्वाद वाकई बहुत अच्छा है।
Image Source:- Instagram
Mrs Chatterjee VS Norway Trailer