किसने लगाया दूतावास के लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा? 60 वीडियो लीक

दूतावास को सबसे सुरक्षित दफ्तरों में से एक माना जाता है, लेकिन वहां ऐसा कांड हुआ कि सब हिल गए।

मामला थाईलैंड के बैंकॉक का है। वहां पर ऑस्ट्रेलियन दूतावास की सुरक्षा में सेंध लगी।

दूतावास के लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा दिया गया, जिससे 60 वीडियो लीक हुए।

जांच करने पर पता चला कि ये कांड 39 साल के नयोत ने किया है।

हैरानी की बात ये है कि नयोत उसी दूतावास का कर्मचारी है। हालांकि उसकी चोरी पकड़ी गई।

दो महिलाओं को शक हुआ था, जिन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत की और सारी पोल खुल गई।

गिरफ्तारी के बाद जब उसे कोर्ट में पेश किया गया तो जज ने उसे समाज के लिए बड़ा खतरा बताया।

पहले तो उसे इस मामले में चार साल की सजा हुई थी, बाद में उसे दो साल कर दिया गया।

कोर्ट ने आरोपी को दोनों महिलाओं को 70-70 हजार रुपये देने का आदेश दिया है।

क्या दोस्तों ने लीक किया टिकटॉकर का प्राइवेट वीडियो, खुद किया था शूट