टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान टीवी शो 'इमली' से घर-घर में मशहूर हुई हैं।
19 साल की सुम्बुल आज की डेट में टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
बिग बॉस-16 के घर से सुम्बुल तौकीर खान फिनाले के एक हफ्ते पहले एविक्ट हुई हैं।
बिग बॉस नहीं जीतने का बावजूद भी सुम्बुल ने 18 हफ्तों में 1.62 करोड़ के आसपास शो में रहने की फीस ली है।
सुम्बुल तौकीर खान की नेट वर्थ 7 से 9 करोड़ रुपये है।
हर एक टीवी एपिसोड का सुम्बुल 50-70 हजार रुपये लेती हैं।
सुम्बुल की एक महीने की कमाई 10-12 लाख है।
सुम्बुल की सलाना इनकम 1.20 करोड़ के आसपास है।
रिपोर्ट के मुताबिक सुम्बुल ने अपना घर भी खरीदा है।
सुम्बुल के पास अपनी खुद की लग्जरी कार भी है।