उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की बहू बनीं रीवा की राजकुमारी और एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह

मोहिना सिंह

यह सीरियल काफी हिट रहा है। इस सीरियल के सभी किरदारों को दर्शकों की वाहवाही मिली है।

 इस सीरियल की एक प्रमुख पात्र थी कीर्ति गोयनका, इस चरित्र को पर्दे पर जिया था रीवा की मोहिना।

सीरियल में उनकी सादगी और भोलेपन पर हर कोई फिदा हो गया था।

मोहिना का करियर इसी सीरियल तक ही सीमित रह गया,

शादी के फैसले के बाद एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया।

शादी उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से हुई है। 

मोहिना उत्तराखंड की बहू बन गई हैं।

शादी के बाद मोहिना की लाइफ स्टाइल पूरी तरह से बदल गई है।

 मोहिना अब एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं और पति व बेटे के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।

समय-समय पर मोहिना इंस्टाग्राम में पोस्ट करती रहती हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट से यह पता चलता है कि शादी के बाद मोहिना अपने ससुरालवालों के कितना करीब है।

इसके अलावा वो डांस ब्लॉग भी चला रही हैं। वो क्लासिकल डांस करती हैं।