घर पर फंगल संक्रमण से निपटने के सरल तरीके
फफूंद का संक्रमण
Source: Pexels
प्रोबायोटिक्स: फंगल संक्रमण से लड़ने के लिए दही और प्रोबायोटिक युक्त खाद्य पदार
्थों का सेवन करें।
Source: Pexels
एप्पल साइडर सिरका: इसके एंटीफंगल गुणों के लिए इसे घोल या त्वचा पर प्रतिदिन तीन बार लगाएं।
Source: Pexels
टी ट्री ऑयल: इसके एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुणों के लिए वाहक तेल के साथ मिलाएं और दिन में तीन से चार बार लगाएं।
Source: Pexels
नारियल तेल: इसके एंटीफंगल लाभों के लिए बिना गरम किया हुआ नारियल तेल दिन में तीन बार लग
ाएं।
Source: Pexels
हल्दी: रोगाणुरोधी गुणों के लिए हल्दी लगाएं या सेवन करें।
Source: Pexels
एलोवेरा: त्वचा के संक्रमण के इलाज और आराम के लिए एलोवेरा का उ
पयोग करें।
Source: Pexels
नीम की पत्तियां: संक्रमित क्षेत्र को धोने के लिए नीम क
े पानी का उपयोग करें।
Source: Pexels