Sidharth Kiara Wedding

सिद्धार्थ-कियारा का विवाह स्‍थल सूर्यगढ़ कैसा दिखता है? 

Credit - Facebook/Suryagarh Jaisalmer 

सिद्धार्थ-कियारा का वेडिंग पैलेस सूर्यगढ़  राजस्‍थान के जैसलमेर में है।

White Lightning

जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 84 लग्जरी कमरे बुक किए गए हैं।

White Lightning

कियारा-सिद्धार्थ की शादी में 100-125 मेहमानों को न्यौता दिया गया है।

White Lightning

मेहमानों में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करण जौहर व वरुण धवन समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल।

White Lightning

4 फरवरी से मेहमान सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचना शुरू कर देंगे।

White Lightning

मेहमानों को ले जाने के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां बुक की गई हैं। 

White Lightning

सूर्यगढ़ पैलेस जैलसमेर के सबसे शाही होटलों में से एक है। 

White Lightning

सूर्यगढ़ परिसर राजा महाराजा वाला अनुभव करवाता है।

White Lightning

सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के लिए हर दिन का किराया 1 से 2 करोड़ रुपये के करीब है। 

White Lightning

सिद्धार्थ और कियारा की हल्दी और संगीत सेरिमनी भी शादी वाले दिन ही होगी। 

White Lightning

जैसलमेर में शादी के बाद कपल मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखेगा। 

White Lightning

सूर्यगढ़ पैलेस में रेस्तरां, बार, बगीचे, स्विमिंग पूल, हॉल की सुविधा है। 

White Lightning

सूर्यगढ़ पैलेस में स्पेशल खाने से लेकर ट्रेडिशनल डांस तक यहां की खासियत है।

White Lightning