70 सालों से है इसका क्रेज़, मुलायम भी थे इसके दीवाने
Sharma Ji Ki Chai:
चाय की दुकान की स्थापना 1949 में ओम प्रकाश शर्मा ने की थी। वह अलीगढ़ के मूल निवासी थे।
शर्मा जी की चाय की दुकान 70 साल पुरानी है और अब इनकी तीसरी पीढ़ी काम कर रही है।
ओम प्रकाश शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा अब इसके मालिक हैं।
चाय की दुकान का संचालन भी ओम प्रकाश शर्मा के पौत्र द्वारा किया जाता है।
शर्मा जी की चाय की दुकान का दौरा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने भी किया था।
मुलायम सिंह यादव तो शर्मा चाय की दुकान पर मिलने वाले समोसे के दीवाने थे।
मुलायम ने शर्मा जी को समोसे का डिजाइन बदलने का दिया था सुझाव।
मुलायम के सुझाव के बाद ही शर्मा की चाय की दुकान में मिलने वाले समोसे गोल हो गए थे।
कई बॉलीवुड हस्तियां भी लखनऊ की अपनी यात्रा पर चाय की दुकान का दौरा कर चुकी हैं।