जलदापारा नेशनल पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
Image Source: Twitter
वीडियो में नजर आ रहा है कि पार्क में घूमने आए पर्यटकों पर गैंडों ने हमला कर दिया।
Image Source: Twitter
पार्क में जीप पर सवार पर्यटक कैमरों से गैंडों की तस्वीरें और वीडियो बना रहे थे।
Image Source: Twitter
गैंडों के हमले के बाद पर्यटकों को अपनी जीप लेकर भागते देखा जा सकता है।
Image Source: Twitter
कुछ दूर जाने के बाद जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट जाती है।
Image Source: Twitter
सैलानियों के अलावा स्कूटी पर एक वर्दीधारी जवान भी नजर आ रहा है।
Image Source: Twitter
बताया जा रहा है कि जीप पलटने के बाद उसमें सवार पर्यटक चोटिल हो गए।
Image Source: Twitter
घटना के समय दूसरी जीप में सवार वनकर्मियों द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था।
Image Source: Candi Foltz
उसी वीडियो को आईएफएस आकाश दीप बधावन ने ट्वीटर पर शेयर किया है।
Image Source: Marta matyszczyk
वन अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इस तरह की घटना पहली बार हुई है।
शमा सिकंदर Hot Video