"देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है. मैं देश के लिए जीता हूं,देश के लिए कुछ करने के लिए निकला हूं"

Modi के 10 बड़े बयान

"माननीय सदस्यों को मैं कहूंगा कि 'कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाब, जो भी जिसके पास था उसने दिया उछाल.आप जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ज़्यादा खिलेगा."

I

"कांग्रेस को बार-बार देश नकार रहा है लेकिन कांग्रेस और उसके साथी अपनी साजिशों से बाज नहीं आ रहे हैं लेकिन जनता इसे देख रही है और उनको हर मौके पर सजा भी दे रही है."

I

"मुझे ये समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है, उन्हें क्या शर्मिंदगी है?

I

"मैं आज कच्चा चिट्ठा खोलना चाहता हूं,वो कौन पार्टी थी,कौन लोग सत्ता में बैठे थे जिन्होंने आर्टिकिल 356 का सबसे अधिक दुरुपयोग किया, 90 बार चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया गया.

I

"एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकिल 356 का 50 बार इस्तेमाल किया,वो नाम है श्रीमती प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का."

I

"तमिलनाडु में एमजीआर और करुणानिधि की सरकारों को भी इन्हीं कांग्रेस के लोगों ने गिरा दिया,एमजीआर की आत्मा आज देखती होगी कि आप कहां खड़े हो."

I

"योजनाओं का सेचुरेशन ही सच्चा 'सेकुलरिज़्म' है,इसका मतलब भेदभाव की हर गुंज़ाइश को ख़त्म करना है." 

I

 "हमारी प्राथमिकता हमारे देश के नागरिक थे इसलिए हमने 25 करोड़ से ज़्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाया"

I

 "18,000 से ज़्यादा गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी, समयसीमा के साथ हमने 18,000 गांव में बिजली पहुंचाई."

I