'साउथ में किसी ने गंदे तरीके से नहीं छुआ, लेकिन अनुराग कश्यप ने...', एक्ट्रेस का आरोप

एक्ट्रेस पायल घोष फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने फिर अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें कश्यप का जिक्र था।

उन्होंने लिखा कि मैंने साउथ की फिल्मों में काम किया, जिसमें से दो नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर थे। 

उन्होंने कभी भी मुझे गलत तरीके से नहीं छुआ, जबकि कश्यप के साथ मैंने काम तक नहीं किया।

एक्ट्रेस के मुताबिक तीसरी मुलाकात के दौरान ही कश्यप ने उनका उत्पीड़न किया था।

वैसे ये मामला पुराना है। पायल का आरोप है कि अनुराग ने वर्सोवा में 2013 में उनके साथ गलत काम किया।

'मी टू मूवमेंट' के दौरान उन्होंने ये मुद्दा उठाया था। इसके बाद थाने में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज हुई।

वहीं दूसरी ओर अनुराग कश्यप इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं। उन्होंने कई बार कहा कि पायल के आरोप बेबुनियाद हैं।

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद के 10 अतरंगी अवतार