शिवराज ने बजट से बजाया  चुनावी डमरू, जानिए 10 बड़ी बातें

Image Credit- Pixabay/Freepik/Instagram

महंगाई तले दबी जनता के लिए बड़ी राहत यह हैं, कि बजट में किसी भी तरह के टैक्स की बढ़ोत्तरी नहीं हुई।

Image Credit- PTI/Pixabay/Freepik

टैक्स

8 हजार करोड़ की इस स्कीम में पात्र महिलाओं के बैंक खाते में 1 हजार रुपए प्रति माह जमा होंगे।

Image Credit- PTI/Pixabay/Freepik

लाड़ली बहना योजना

फर्स्ट डिवीजन 12 क्लास पास करने वाली छात्राओं को तोहफे के रूप में ई-स्कूटी मिलेगी।

Image Credit- PTI/Pixabay/Freepik

स्कूटी योजना

प्रदेश के 1 लाख युवाओं को नौकरी देने का टार्गेट हैं। इनमें से 200 युवाओं को रोजगार के लिए टूर पर जापान भेजा जाएगा।

Image Credit- PTI/Pixabay/Freepik

नौकरी

भोपाल में स्किल पार्क बनेगा जबकि ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में स्किल सेंटर शुरू होंगे। सालाना 6 हजार लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

Image Credit- PTI/Pixabay/Freepik

स्किल पार्क/सेंटर

MBBS सीट 2 हजार 55 से बढ़ाकर 3 हजार 605 की जाएंगी। पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए 649 सीट्स बढ़कर 915 होंगी।

Image Credit- PTI/Pixabay/Freepik

मेडिकल एजुकेशन

भले ही डिफाल्टर किसान हो, सरकारी बैंकों से लिए गए लोन का ब्याज सरकार भरेगी।

Image Credit- PTI/Pixabay/Freepik

किसानों का कर्ज

प्रदेश में 900 किमी लंबा नर्मदा प्रगति पथ बनेगा। किसानों तक नर्मदा जल पहुंचाने की भी योजना हैं।

Image Credit- PTI/Pixabay/Freepik

नर्मदा

अप्रैल से खटारा और 15 साल पुराने वाहन सड़क पर नहीं चलेंगे। ऐसे 1000 सरकारी वाहनों को भी हटाया जाएगा।

Image Credit- PTI/Pixabay/Freepik

ओल्ड व्हीकल

ट्रेन ही नहीं, अब सरकार फ्लाइट से भी तीर्थ दर्शन कराएगी। MP के धार्मिक स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होगी।

Image Credit- PTI/Pixabay/Freepik

तीर्थ दर्शन

सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक, सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा,चित्रकूट में दिव्य वनवासी को डेवलप किया जाएगा।

Image Credit- PTI/Pixabay/Freepik

धर्म