विश्व प्रसिद्ध मंदिर में रोप-वे से जाना 40% महंगा, जानें अब आपको कितने का पड़ेगा टिकट
Maihar Temple
रोपवे के किराए में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
I
दिव्यांगों के लिए प्रमाण-पत्र दिखाने पर सेवा मुफ्त रहेगी है।
I
दुनिया भर के श्रद्धालुओं के बीच प्रसिद्ध इस धाम को 52 शक्तिपीठो में से एक माना जाता है।
I
मैहर धाम के रोपवे पर नए निर्धारित किराए में 33 से 40 फीसद तक की वृद्धि हुई है।
I
वयस्कों के लिए किराया पहले 110 रुपये लगता था, जो अब बढ़ाकर 150 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है।
I
बच्चों के किराये में 30 रुपये की वृद्धि की गई है। अब बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है।
I
बदो वयस्क व दो बच्चों के एक सामान्य परिवार को 500 रुपये किराये पर खर्च करने होंगे।
I
सीढ़ियों से चढ़कर भी मंदिर जाया जा सकता है और यह रास्ता पूरी तरह निशुल्क है।
I
शारदीया नवरात्रि में 9 दिनों तक भक्तों का मेला लगता है।
I