भूत पिसाच की झांकी!
मुजफ्फरपुर को उत्तर बिहार का देवघर भी कहा जाता है।
भूत पिसाच की झांकी!
मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ धाम में भी महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी शुरू हो गई है।
भूत पिसाच की झांकी!
बाबा भोले के बारातियों में गणदूत भैरव, भूत, पिचास, अघोरी शिरकत करते हैं।
भूत पिसाच की झांकी!
मुजफ्फरपुर में पिछले 53 वर्ष से भक्त लोग बारात निकालते आ रहे हैं, बारात में लाखों लोग जुटते हैं।
भूत पिसाच की झांकी!
बाबा गरीब नाथ की प्रेरणा से वर्ष 1971 से हर साल शिव बारात का आयोजन किया जाता है।
भूत पिसाच की झांकी!
स्थानीय लोगों की मानें तो बाबा गरीब नाथ के प्रधान पुजारी को आकाशवाणी हुई थी।
भूत पिसाच की झांकी!
प्रधान पुजारी को बाबा की बारात पूरे शहर में निकाली जाने की आकाशवाणी हुई थी।
भूत पिसाच की झांकी!
आकाशवाणी को दृष्टि और प्रेरणा मानते हुए बाबा गरीब नाथ धाम से बारात निकालने का फैसला लिया गया।
बिहार की डरावनी जगह!
Bihar की सबसे डरावनी जगह, जहां दिन में भी जाने से डरते हैं लोग!