5000 रन और 500 विकेट लेने वाले लेफ्टी, जडेजा 5वें नंबर पर, बाकी 4 कौन हैं?

भारत के रवींद्र जडेजा ने इंदौर में ट्रेविस हेड को आउट करते ही रन और विकेटों की ये डबल उपलब्धि पूरी कर ली।

Image- PTI

जडेजा भारत के पहले ऐसे बाए हाथ के खिलाड़ी बने हैं जिसने ये रिकॉर्ड बनाया है। दुनिया में वे ऐसे 5वें खिलाड़ी हैं।

Image- PTI

जडेजा दुनिया में ऐसा करने वाले तीसरे बाए हाथ के स्पिनर भी हैं। इस कैटेगरी में उनकी उपलब्धि और भी दुर्लभ बन जाती है।

Image- PTI

बाए हाथ की इस लिस्ट में ये पेसर नंबर वन है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6615 रन और 916 विकेट लिए हैं।

Image- PTI

वसीम अकरम

श्रीलंका के इस पेसर को 'एशियाई हिटमैन' कहते थे। उन्होंने  5147 रन  और 761 विकेट हासिल  किए हैं।

Image- PTI

चामिंडा वास

न्यूजीलैंड के इस बाए हाथ के स्पिनर ने 6989 रन और 705 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए हैं।

Image- PTI

डेनियल विटोरी

बांग्लादेश के महानतम ऑलराउंडर शाकिब ने 13445 रन और 653 विकेट अपने नाम किए हैं।

Image- PTI

शाकिब अल हसन