महाराणा प्रताप के  वंशज की BJP में एंट्री! जानिए कौन हैं लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़? 

Photo Credit- lakshyaraj singh mewar instagram

राजस्‍थान भाजपा में महाराणा प्रताप के वशंज की एंट्री हो सकती हैं। 

Photo Credit- lakshyaraj singh mewar instagram

लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ उदयपुर के पूर्व राजघराने के सदस्‍य हैं। 

Photo Credit- lakshyaraj singh mewar Twitter

भाजपा नेताओं से लगातार मुलाकातों से उनकी राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है। 

Photo Credit- lakshyaraj singh mewar instagram

कुछ दिन पूर्व यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ से भी लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ ने मुलाकात की थी। 

Photo Credit- lakshyaraj singh mewar twitter

पिछले दिनों गजेंद्र सिंह शेखावत की कार खुद लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ ने  ड्राइव की थी। 

Photo Credit- lakshyaraj singh mewar Twitter

कुछ दिन पूर्व यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ से भी लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ ने मुलाकात की थी। 

Photo Credit- lakshyaraj singh mewar twitter

भाजपा नेताओं से लगातार मुलाकातों से उनकी राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है। 

Photo Credit- lakshyaraj singh mewar instagram

हालांकि इस संबंध में लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई।

Photo Credit- lakshyaraj singh mewar instagram

साल के अंत तक राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 भी होने हैं। 

Photo Credit- lakshyaraj singh mewar instagram

लक्ष्‍यराज सिंह मेवाड़ बेहद सादगीपूर्ण जीवन जीते हैं।  

Photo Credit- lakshyaraj singh mewar instagram

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ उदयपुर के अरविंद सिंह मेवाड़ के  बेटे हैं। 

Photo Credit- lakshyaraj singh mewar instagram

IAS Pari Bishnoi: UPSC पास करने से लेकर सगाई तक यूं बदला लुक

अगली गैलरी