गर्मियों में आपकी सेहत का ख्याल रखेंगे ये 10 फ्रूट, नहीं होगी पानी की कमी

अंगूर में  फाइबर, सोडियम, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ ही अन्य मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है।

अंगूर

Image source-PTI

ब्लूबेरी में एंटी ऑक्सीडेंट के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये कोलेस्ट्रॉल का स्तर सही रखता है।

ब्लूबेरी

Image source-PTI

सेब में मौजूद पोटैशियम, कैल्शियम, सोडियम, आयरन, जैसे पोषक तत्व हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

सेब

Image source-PTI

आम में मौजूद मैंगनीज, कैल्शियम, आयरन, सेलेनियम जैसे पोषक तत्व हेल्थ के लिए काफी लाभकारी होते हैं।

आम

Image source-PTI

संतरे  में विटामिन ए,  बी और सी के साथ  फास्फोरस, कोलिन, पोटेशियम, आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं।

संतरा

Image source-PTI

गर्मियों में अनानास आपको रिफ्रेश रखने में काफी मददगार होता है।

अनानास

Image source-PTI

गर्मियों में तरबूज शरीर को हाइड्रेट रखने में काफी मदद करता है।

तरबूज

Image source-PTI

आलूबुखारा पाचन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाता है।

आलूबुखारा

Image source-PTI

पपीते में  विटामिन ए और सी  पाया जाता है। इसके सेवन से पानी की कमी दूर होती है।

पपीता

Image source-PTI