शादी के बाद पहली बार दिखा कियारा आडवाणी का ग्लैमरस लुक 

Source -Instagram

कियारा आडवाणी ने Zee Cine Awards 2023 में मुंबई में शिरकत की। 

Source -Instagram

न्यूलीवेड कियारा आडवाणी अवॉर्ड नाइट में रेड गाउन में खूबसूरत लग रही थीं।

Source -Instagram

शादी के बाद पहली बार कियारा आडवाणी को ऑफ शोल्डर और थाई-स्लिट गाउन में देखा गया। 

Source -Instagram

एक और जहां कियारा की बोल्ड तस्वीरें लोगों को पंसद आई, तो वहीं कईयों ने उन्हें ट्रोल भी किया। 

Source -Instagram

कई ट्र्रोल करने वालों ने लिखा, 'नई दुल्हन को इस अंदाज में कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे।'

Source -Instagram

कुछ यूजर्स ने नाराजगी दिखाते हुए लिखा, 'इंडियन मैरिड वुमन की तरह सिंदूर, चूड़ा नहीं पहन सकती थी।'

Source -Instagram

एक यूजर ने कहा, 'क्या शादी के बाद ऐसे रहती हैं इंडियन मैरिड वुमन?'

Source -Instagram

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में शादी की थी। 

Source -Instagram