खाटूश्‍यामजी का फाल्‍गुन लक्‍खी मेला 2023 सम्‍पन्‍न

खाटूश्‍यामजी का फाल्‍गुन लक्‍खी मेला शनिवार को सम्‍पन्‍न हो गया। 

शनिवार को द्वादशी के मौके श्‍याम भक्‍तों का सैलाब उमड़ा। 

सीकर जिले में खाटू मेला 22 फरवरी से शुरू हुआ था।

11 दिवसीय खाटू मेले में 36 लाख श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है।

नई व्‍यवस्‍थाओं के साथ 36 लाख श्‍याम भक्‍तों का नया रिकॉर्ड है। 

श्‍याम भक्‍तों ने खाटूधाम फिर बुलाने की अर्जी के साथ विदाई ली।

खाटूधाम के शिखर पर द्वादशी को सूरजगढ़ का निशान चढ़ा। 

जसनाथ संप्रदाय की मानें तो यह सब शारीरिक व मानसिक शक्ति से संभव है।

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने भी श्‍याम दर्शन किए। 

देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने तोरण द्वार से पदयात्रा श्याम दर्शन किए।