कालिया नाग
'श्रीकृष्ण' की नगरी में आज भी जिंदा है 'कालिया नाग'
''श्रीकृष्ण' के श्राप से पत्थर का बन गया था 'कालिया नाग'
मथुरा से 6 किलोमीटर दूर जैंत गांव के पास कालिया नाग की हजारों साल पुरानी प्रतिमा मौजूद है
मथुरा में 'कालिया नाग' द्वापर से अब तक पत्थर प्रतिमा बनकर फन फैलाए खड़ा है।
'श्रीकृष्ण' की चेतावनी के बावजूद पीछे मुढ़कर देखने पर पत्थर का बन गया था 'कालिया नाग'
मथुरा से महज 6 किलोमीटर दूर है चौमुहां जैत गांव, जहां कालिया नाग मंदिर स्थित है
अंग्रेजों ने कालिया नाग की प्रतिमा को उखाड़ कर ले जाने का प्रयास किया था।
जब अंग्रेज कालिया नाग की प्रतिमा को नहीं ले जा पाए तो नष्ट करने के लिए गोलियां दागी थीं
ब्रिज फाउंडेशन ने इस स्थान का संरक्षण कर मंदिर का स्वरुप दिया है।
मथुरा-वृंदावन धार्मिक पर्यटन के लिहाज से कालिया नाग मंदिर को संरक्षित कर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है।