अक्सर अपनी ड्रेसिंग सेंस के कारण सुर्खियों में रहने वाले पीएम मोदी संसद के बजट सत्र के दौरान प्लास्टिक की बोतलों से बनी जैकेट पहनकर लोक सभा पहुंचे।

संसद में पीएम मोदी प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकिल कर बनी नेहरू जैकेट पहन कर आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में हल्के नीले रंग की "सदरी" जैकेट पहने दिखे। रिपोर्ट्स में कहा गया कि PM ने इस ड्रेस से एक विशेष संदेश दिया है।

अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी ने जो जैकेट पहनी हुई थी, वह प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर तैयार सामग्री से बनाई गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (8 फरवरी) को संसद में नीले रंग की जो नेहरू जैकेट पहनी, उसे IOC ने प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर बनाया है।

प्रधानमंत्री ने इंडियन ऑयल की 'Unbottled' मुहिम के तहत IOC की स्पेशल यूनिफॉर्म लॉन्च की थी।

पीएम की स्पेशल नेहरू जैकेट के बारे में अधिकारियों ने कहा, इंडियन ऑयल ने रीसाइकिल पॉलिएस्टर (rPET) और कपास से ये ड्रेस तैयार की है।

खुदरा ग्राहकों को सर्विस देने वाले IOC कर्मियों के साथ-साथ एलपीजी वितरण की ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए खास तौर पर इस यूनिफॉर्म को तैयार किया गया है।

'अनबॉटल्ड' 'पीएम मोदी की नीली सदरी' ने वाली तस्वीरें आने के बाद बेहद तेजी से लोकप्रिय होने की उम्मीद है।

Unbottled ब्रांड के तहत, इंडियन ऑयल दूसरी तेल विपणन कंपनियों के कस्टमर अटेंडेंट के लिए भी यूनिफॉर्म तैयार करेगी।

रिसाइकिल पॉलिएस्टर से बने मर्चेंडाइज और सस्टेनेबल गारमेंट्स का ब्रांड- 'अनबॉटल्ड' सैनिकों को भी दिए जाएंगे।

इंडियन ऑयल के कस्टमर अटेंडेंट की वर्दी का एक सेट बनाने में लगभग 28 आरपीईटी बोतलों को रिसाइकिल किया जाएगा। इससे कचरे का पुनर्चक्रण भी किया जा सकेगा।

इंडियन ऑयल सेना में ऐसे लोग जिन्हें लड़ाई के मैदान में नहीं भेजा जाना है, उन्हें भी 'अनबॉटल्ड' यूनिफॉर्म भेजेगी। 

IOC ने इस ब्रांड के तहत खुदरा ग्राहकों समेत अन्य संस्थानों में यूनिफॉर्म और दूसरे अनिवार्य पोशाक की बिक्री का लक्ष्य भी रखा है।

8 फरवरी को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की तरफ से पीएम मोदी को यह सस्टेनेबल ब्लू जैकेट भेंट की गई।