स्पेस स्टेशन का एंटीना पृथ्वी पर गिरा, 27000 KM प्रति घंटे थी रफ्तार
हाल ही में कैलिफोर्निया के लोगों को रात में तेज रोशनी दिखाई दी, जो देखने में उल्कापिंड की तरह लग रही थी।
बाद में पता चला कि वो अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन का एंटीना है, जो पृथ्वी पर आकर गिरा।
दरअसल इस एंटीना को 2009 में स्थापित किया गया था, जो 2020 में खराब हो गया। जिसका वजन 317KG था।
इतने भारी सामान को स्पेस स्टेशन पर नहीं रखा जा सकता था, ऐसे में इसे वहां से बाहर करने का प्लान बना।
करीब दो साल पहले इसको स्पेस स्टेशन से फेंका गया, जो अब तक पृथ्वी की कक्षा में चक्कर लगाता रहा।
अब वो आकर कैलिफोर्निया में गिरा, हालांकि इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
वायुमंडल में दाखिल होते ही इसका 90 प्रतिशत हिस्सा जल गया। बाकि 10 प्रतिशत जमीन पर गिरा।
गिरते वक्त इसकी रफ्तार 27 हजार प्रति घंटे थी। इस तरह की बहुत सी खराब वस्तुएं अभी भी अंतरिक्ष में घूम रहीं।
क्या दोस्तों ने लीक किया टिकटॉकर का प्राइवेट वीडियो, खुद किया था शूट
Click here to read