बार-बार करने पर भी IRCTC से नहीं हो रहा तत्काल बुक, ये जुगाड़ अपनाएं
रेलवे ने अपने सिस्टम को काफी अपडेट किया, लेकिन तत्काल टिकट बुकिंग की समस्या वैसी ही है।
लोग जब भी तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं, तो कोई ना कोई दिक्कत आ जाती है।
वहीं दूसरी ओर एजेंट कई सारे जुगाड़ से पलभर में ही टिकट बुक कर देते हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे, जिससे आप भी आसानी से तत्काल बुक कर सकते हैं।
सबसे पहले आप IRCTC e wallet एक्टिव कर लीजिए और उसमें टिकट अमाउंट एडवांस में डाल दीजिए।
E wallet से पेमेंट करने पर आपको बैंक की साइट पर पेमेंट के लिए नहीं जाना होगा, तुरंत पेमेंट हो जाएगा।
इसके अलावा अपनी मास्टर लिस्ट बना लीजिए, इसमें यात्री की डिटेल पहले से ही भरी जाती है।
ट्रेन सेलेक्ट करने के बाद आपको यात्रियों के नाम नहीं डालने पड़ेंगे, वो अपने आप ले लेगा और समय बचेगा।
बहुत सारे Google Extensions भी तत्काल टिकट के लिए है, आप उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Google Extensions में आप सारी डिटेल डाल दीजिए, वो बुकिंग के टाइम सब कुछ अपने आप भरता जाएगा।
TV की संस्कारी बहू बिकिनी में आईं नजर, बॉडी शेमिंग की हुईं शिकार
Click here to read