भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में 168 रनों की जबरदस्त जीत दर्ज की।  सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम रही।

शुभमन गिल इस समय क्रिकेट के सबसे चमकते सितारे साबित हो रहे हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी शतक लगा दिया है।

गिल ने 63 गेंदों पर 126 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके लगाए। वे नॉट-आउट रहे।

गिल के अलावा टी20 में कोहली ही एकमात्र भारतीय हैं जिनका स्कोर पूरी विपक्षी टीम नहीं बना सकी थी। 

भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 66 रनों पर ढेर कर दिया।

शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच और ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले हार्दिक को प्लेयर ऑफ सीरीज मिला।

168 रन- ये आईसीसी की दो फुल मेंबर टीमों के बीच T20I में जीत का सबसे बड़ा अंतर था।

ये न्यूजीलैंड के टी20 इंटरनेशनल इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर था। 

भारत के खिलाफ किसी टीम ने ये सबसे कम T20I स्कोर दर्ज किया है।