IAS सौम्या पांडे  देश  की  महिलाओं के लिए  मिसाल हैं। 

प्रयागराज में जन्मी सौम्या ने  UPSC परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की थी।

सौम्या ने UPSC का एग्जाम  पहले प्रयास में पास किया था। 

सौम्या ने 2015 में MNNIT इलाहाबाद से बीटेक किया था। 

वह बेहतरीन क्लासिकल डांसर और बास्केट बॉल प्लेयर हैं।

सौम्या पांडेय कानपुर देहात में सीडीओ के पद पर तैनात हैं। 

सौम्या पांडे  ने साल 2018 में आईएएस नितिन गौर से  शादी की । 

साल 2020 में अपनी बेटी को जन्म देने के 22वें दिन ही वो काम पर लौटी थीं। 

उनकी  बेटी के साथ फोटो वायरल हुई  थी। 

योगी सरकार ने उनकी काफी सराहना की थी।