IAS अतहर खान की बेगम Mehreen के इस लुक के दीवाने हैं लोग

Photo Credit-Mehreen Qazi Instagram

डा. महरीन काजी व आईएएस अतहर आमिर खान ने पिछले साल शादी थी। 

Photo Credit-Mehreen Qazi Instagram

अतहर आमिर खान  की महरीन के साथ  दूसरी शादी थी। 

Photo Credit-Mehreen Qazi Instagram

महरीन भी अतहर की  तरह जम्‍मू कश्‍मीर की  रहने वाली हैं।

Photo Credit-Mehreen Qazi Instagram

महरीन बेहद खूबसूरत व स्‍टाइलिश हैं।

Photo Credit-Mehreen Qazi Instagram

महरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Photo Credit-Mehreen Qazi Instagram

पांच दिन पहले अपनी चार फोटो शेयर की।

Photo Credit-Mehreen Qazi Instagram

इन फोटो में महरीन दुल्‍हन की तरह सजी नजर आ रही हैं।

Photo Credit-Mehreen Qazi Instagram

महरीन ने कैप्‍शन में लिखा है कि इस लुक में खूब तारीफ होती है। 

Photo Credit-Mehreen Qazi Instagram

इससे पहले अतहर व महरीन विदेश दौरे पर नजर आए थे। 

Photo Credit-Mehreen Qazi Instagram

वहां से दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्‍वीरें पोस्‍ट की थी। 

Photo Credit-Mehreen Qazi Instagram

IAS Pari Bishnoi: UPSC पास करने से लेकर सगाई तक यूं बदला लुक

अगली गैलरी