सारा अली खान ने कैसे घटाया 40 किलो वजन?

Photo Credit: Nazia

एक समय सारा अली खान का वजह 96 किग्रा था।

Photo Credit: Nazia

जब फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया तो उनका वजन सबसे बड़ी बाधा था। 

Photo Credit: Nazia

सारा  ने इसे एक चैलेंज के तौर पर लिया और फिटनेस फ्रीक के लिए हर जरूरी कदम उठाया ।

Photo Credit: Nazia

कॉलेज के दिनों में वो चॉकलेट, पिज्जा,आइसक्रीम,लड्डू खाने की बहुत शौकीन थीं।

Photo Credit: Nazia

हाई कैलोरीज खाकर वो इतनी मोटी हो गईं कि एक बार उनकी मां ने ही  उन्हें नहीं पहचाना।

Photo Credit: Nazia

न्यूट्रीशियस फूड, वर्कआउट,और टेनिस खेलकर वे अब The Diva of Bollywood बन गईं।

Photo Credit: Nazia