चोट ने फिर किया प्रहार, जसप्रीत बुमराह कैसे हुए लंबे समय के लिए बाहर
Image- PTI
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह की जल्द वापसी नहीं होगी। चोट ने उन्हें IPL से भी बाहर कर दिया है।
Image- PTI
बुमराह ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप भी मिस किया था। बताया जा रहा है उनकी वापसी में और 6 महीने लगेंगे।
Image- PTI
WTC फाइनल भी मिस करने के पूरे चांस हैं। बुमराह का टारगेट अब ODI WC होना चाहिए जो इस साल अक्टूबर में होगा।
Image- PTI
जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 और 25 सितंबर को दो टी20 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है।
Image- PTI
इसके बाद उनके स्कैन हुए और स्ट्रैस फ्रेक्चर से संबंधित चोट की पुष्टि हुई। बुमराह NCA में रिहैब में जुट गए।
Image- PTI
रिहैब ठीक चल रहा था और बुमराह NCA में बॉलिंग भी करने लगे। फिर जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टीम में चुना गया।
Image- Instagram
लेकिन ये नई समस्या की सिर्फ एक शुरुआत साबित हुई। बुमराह को फिर दिक्कत हुई और स्कैन में एक ताजी चोट के उभार का पता चला।
Image- PTI
बुमराह देखते ही देखते श्रीलंका सीरीज के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भी बाहर हो गए। IPL में उनकी वापसी की उम्मीद थी
Image- PTI
लेकिन नई अपडेट के मुताबिक मेडिकल टीम ने बुमराह की बार-बार चोट को देखते हुए उन्हें बैक सर्जरी की सलाह दी है।
Image- PTI
बुमराह को वेस्टइंडीज के 2019 दौरे से लौटने पर पहली बार स्ट्रैस फ्रेक्चर हुआ जिसके तीन महीने बाद उन्होंने खेल में वापसी की।
Image- PTI
तब कंजरवेटिव ट्रीटमेंट से यूके में इस समस्या का इलाज किया गया लेकिन अब उनको सर्जरी करानी पड़ सकती है।
Image- PTI
बुमराह का एक्शन ही चोट का कारण बताया गया है। ऐसे में उनकी गेंदबाजी में आगे काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Image- PTI
भविष्य का वो सुपरस्टार जिसने तोड़ा 30 साल पुराना दुर्लभ रिकॉर्ड
Arrow
Click To Read