होली पर बाजार में मिलने वाले सिंथेटिक रंगों से आपको नुकसान हो सकता है।

SOURCE: PTI

ऐसे में आप केमिकल वाले रंगों की जगह हर्बल कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

SOURCE: PTI

बाजार में भी कई हर्बल कलर उपलब्ध हैं। 

SOURCE: PTI

कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके घर पर हर्बल कलर तैयार कर सकते हैं।

SOURCE: PTI

हर्बल कलर लगाने से त्वचा और बालों पर कोई नुकसान नहीं होता है।

SOURCE: PTI

गुलाल के लिए नीम की पत्तियों को आप सुखाकर पीसकर पाउडर बना सकते हैं।।

SOURCE: PTI

केयरिया रंग के लिए पलाश यानी टेसू के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

SOURCE: PTI

गुलाबी या फिर लाल रंग के लिए आप चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं। । 

SOURCE: PTI

पीले रंग के लिए हल्दी में चावल या फिर जौ का आटा मिला लें। इससे गुलाल मिल जाएगा। । 

SOURCE: PTI

इन रंगों से आपकी होली सेफ और सस्ती हो जाएगी।

SOURCE: PTI

होलाष्टक के बारे में पूरी जानकारी