पृथ्वी के पास आते-जाते हैं कई 'भूतिया चांद', आखिर क्या है इनकी कहानी?
चांद को लेकर हंगरी स्थित ओटवोस लोरैंड यूनिवर्सिटी ने एक दिलचस्प रिपोर्ट जारी की है।
वैसे तो सबको पता है कि पृथ्वी के पास एक चांद है, लेकिन रिपोर्ट में इसके अन्य पहलुओं को बताया गया।
वैज्ञानिकों के मुताबिक पृथ्वी के पास कई मिनी-मून, भूतिया चांद, छद्म-उपग्रह आते जाते रहते हैं।
जिस तरह से हमारा चांद स्थायी है, उस तरह से भूतिया चांद स्थायी नहीं होते।
वो अंतरिक्ष में सौर कर रहे होते हैं, फिर अचानक पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में आकर उसका चक्कर लगाने लगते हैं।
बाद में वो घोस्ट मून सौरमंडल से बाहर निकल जाते हैं।
2006 में 20 फीट चौड़ा एस्टेरॉयड 18 महीने तक पृथ्वी के चारों ओर घूमता रहा। इसका नाम RH120 था।
इसके बाद 2020 CD3 ने तीन साल तक पृथ्वी का चक्कर लगाया और वो सौरमंडल से बाहर चला गया।
इन सब एस्टेरॉयड, मिनी मून के कुछ वक्त तक चक्कर लगाने की वजह से इन्हें घोस्ट मून कहा जाता है।
इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद के 10 अतरंगी अवतार
Click here to read