कैसे पृथ्वी पर सूरज की गर्मी को रोकेंगे इंसान, क्या है प्लान?

इंसानों के विकास की वजह से तेजी से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही। जिससे गर्मी में भी इजाफा हुआ। 

अगर ऐसे ही चलता रहा तो ठंड पूरी तरह से गायब हो जाएगी और पृथ्वी पर खतरा बढ़ेगा।

पृथ्वी को भीषण गर्मी से बचाने के लिए अब सूरज की गर्मी को कम करने की योजना बनाई जा रही।

इस तकनीकी को सोलर जियोइंजीनियरिंग कहते हैं। जिस पर रिसर्च जारी है।

जैसे ज्वालामुखी की राख आसमान में होने पर सूरज की किरणें गर्मी नहीं फैला पातीं, वैसा ही जुगाड़ किया जाएगा। 

इस तकनीकी में समताप मंडल में सल्फर का छिड़काव किया जाएगा।

सल्फर छिड़कने के लिए विमान या गुब्बारे की मदद ली जाएगी। 

सल्फर सूरज की किरणों को रिफ्लेक्ट कर देगा और धरती पर सूरज से कम गर्मी पहुंच पाएगी।

आखिरकार मिल गया पृथ्वी जैसा ग्रह, जीवन और पानी की कितनी उम्मीद?