विश्व में कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां लोगों को रहने के बदले पैसे मिले हैं।
लोगों को रहने के लिए पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन जिन देशों की हम बात कर रहे हैं, वहां रहने के पैसे मिलते हैं।
अलास्का
अमेरिका के अलास्का में बसने के लिए सरकार की तरफ से 2000 डॉलर दिए जाते हैं।
कनाडा
कनाडा के नियम के मुताबिक ग्रेजुएट लोगों को यहां काम करने के लिए 20 हजार कनाडियन डॉलर (10 लाख रुपए) दिए जाते हैं।
चिली
दक्षिण अमेरिकी देश चिली में अगर आप एक उद्यमी हैं और बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सरकार आपो 50,000 डॉलर देंगे।
मॉरीशस
अगर आपके पास कोई बिजनेस विचार है, तो अफ्रीका महाद्वीप के देश मॉरीशस में आपको लगभग 2000 मॉरीशस रुपए की मदद की जाती है।
न्यू हेवन सिटी
यहां सरकार लोगों को बसने के लिए पैसे देती है। अगर कोई यहां घर खरीदता है, तो सरकार 10000 डॉलर (7 लाख रुपये) देती है।
Moon पर कार की तरह चलेंगे रोवर, एलन मस्क ने इस कंपनी के साथ बनाया प्लान
Click here to read