मुंबई के वर्ली स्थित लक्जरी टावर में एक पेंटहाउस रिकॉर्ड 240 करोड़ रुपये में बिका।

देश के महंगे मकान

वेल्सपन ग्रुप के चेयरमैन बीके गोयनका ने इस बड़ी डील को अंजाम दिया है.

मुकेश अंबानी का एंटीलिया देश का सबसे महंगा घर माना जाता है, जिसकी कीमत 6 हजार से 12 हजार करोड़ के बीच है.

रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया के घर जेके हाउस की कीमत करीब 6 हजार करोड़ है।

Abode अनिल अंबानी का घर है, जिसकी अनुमानित कोस्ट 5 हजार करोड़ है।

आदित्य-बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला का घर "जटिया हाउस" करीब 450 करोड़ का है.

शाहरुख खान के घर "मन्नत" की कीमत करीब 200 करोड़ आंकी जाती है।

अमिताभ बच्चन के बंगले "जलसा" की कीमत करीब 120 करोड़ आंकी गई है.