कांग्रेस के रायपुर महाअधिवेशन की बड़ी बातें जानिए

Source: INC

सोनिया गांधी ने अपने राजनीतिक करियर को विराम देने के संकेत दिए।

Source: INC

भारत जोड़ो यात्रा के साथ अपनी पारी की समाप्ति पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

Source: INC

 बीजेपी संवैधानिक मूल्यों को कुचल रही है और  संस्थाओं पर कब्जा कर रही है: सोनिया

Source: INC

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा दिल्ली में बैठी सरकार का डीएनए गरीब विरोधी है।

Source: INC

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की पूरे महाअधिवेशन में खासतौर पर चर्चा रही।

Source: INC

राहुल गांधी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं सोचता था मैं फिट हूं और रोज 20-25 किमी चल लूंगा।

Source: INC

लेकिन यात्रा शुरू होते ही घुटने का पुराना दर्द लौट आया और 10-15 दिनों में मेरा अहंकार खत्म हो गया।

Source: INC

भारत माता ने मुझे संदेश दिया-तुम अगर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने निकले हो तो दिल से अहंकार मिटाओ

Source: INC

जो लोग समझ रहे हैं कि कुछ गलत हो रहा है,उन्हें एक मंच देना हमारा काम है: प्रियंका

Source: INC

RTI की तरह मुफ्त स्वास्थ्य सेवा अधिकार अधिनियम लाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

Source: INC

चुनाव जीतकर दल बदलने वालों के खिलाफ भी कानून लाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

Source: INC

हेट स्पीच पर भी कांग्रेस अलग से कानून बनाएगी ताकि नफरत फैलाने की साजिशों पर काबू पाया जा सके।

Source: INC