जानिए योगी ने क्यों किया 'इंग्लैंड में होटल', 'ऑस्ट्रेलिया में टॉपू' का जिक्र 

Photos Credit: ट्वीटर

योगी आदित्यनाथ सदन में अखिलेश की गैर मौजूदगी पर जमकर बरसे।

Photos Credit: ट्वीटर

योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की हमेशा मैदान छोड़कर भागने की आदत है। 

Photos Credit: ट्वीटर

हमने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट दिया, सपा ने वन इन डिस्ट्रिक वन माफिया दिया।

Photos Credit: ट्वीटर

योगी ने कहा कि शिवपाल यादव संघर्षशील व्यक्ति हैं इसलिए हम उनकी इज्जत करते हैं। 

Photos Credit: ट्वीटर

सीएम ने कहा कि सपा काल में यूपी में जमकर भ्रष्टाचार हुआ जिसकी फाइलें अब खुल रही हैं।

Photos Credit: ट्वीटर

सीएम ने कहा कि लूट के माल से इंग्लैंड में होटल और ऑस्ट्रेलिया में टॉपू खरीदे गए।

Photos Credit: ट्वीटर

लोग नोएडा जाने से डरते थे लेकिन हमने इस मिथक को तोड़ने का काम किया।

Photos Credit: ट्वीटर

लंबे समय बाद पहली बार ऐसा हुआ कि सदन में मुख्यमंत्री बोल रहे हों और नेता प्रतिपक्ष मौजूद नहीं थे।

Photos Credit: ट्वीटर

योगी ने प्रयागराज की घटना का जिक्र कर अखिलेश पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया।