Chunar Fort

गौरवशाली इतिहास का गवाह है चुनार किला, 'चंद्रकांता' उपन्यास से मिली पहचान

प्रसिद्ध चुनार किला मिर्जापुर जिले में गंगा नदी के किनारे स्थित है।

56 ईसा पूर्व उज्जैन के महाराज विक्रमादित्य ने इसका निर्माण कराया था।

मिर्जापुर में स्थित यह चुनार किला हमेशा रहस्य-तिलिस्म के लिए मशहूर रहा है।

यह किला वाराणसी जिले से करीब 23 किलोमीटर दूर पर स्थित है।

इस पर पृथ्वीराज चौहान, अकबर के अलावा अन्य शासकों का आधिपत्य रहा।

निर्माण के बाद से अंग्रेजी हुकूमत तक 17 -18 राजाओं ने किले पर राज किया।

चुनार किले में राजा भर्तृहरि की समाधि के अलावा सोनवा का मंडप आदि भी है।

देवकीनंदन खत्री के उपन्यास चंद्रकांता की कहानी में भी किले का जिक्र है।

बेहद खास है काशी का Bharat Mata Mandir

2

Learn your team