चीन का नया कारनामा, लड़के कर रहे लड़कियों के अंडरगार्मेंट्स के विज्ञापन
चीन अपने अजीबो-गरीब नियमों के लिए जाना जाता है। अब वहां पर लड़के लड़कियों के अंडरगार्मेंट्स का प्रचार कर रहे।
जी हां, ये बात एकदम सही है। चीन की अंडरगार्मेंट्स कंपनियां फीमेल मॉडल की जगह मेल मॉडल को चुन रहीं।
मेल मॉडल बकायदा लॉन्जरी पहनकर फोटो खिंचवा रहे, उसके विज्ञापन हर जगह पोस्ट हो रहे।
चीन में सख्त सेंसरशिप है। वहां की लॉन्जरी कंपनियां फीमेल मॉडल से विज्ञापन करवाती थीं।
हाल में पता चला कि लड़कियों के कम कपड़े की वजह से विज्ञापन को हर जगह से ब्लॉक किया जा रहा था।
ऐसे में उन्होंने मेल मॉडल को लॉन्जरी पहनाकर विज्ञापन करवाए, जो हर जगह चल रहे।
एक लॉन्जरी कंपनी ने कहा कि ये मजाक नहीं है, ये बात सही है। हम बस नियमों का पालन कर रहे हैं।
वहां पर अश्लील कंटेंट पर कड़ी नजर रखी जाती है। उसके लिए वेबसाइट तक को ब्लॉक कर दिया जाता है।
आखिर 2 करोड़ रुपये किलो क्यों बिक रही 'व्हेल की उल्टी'
Click here to Read