साउदी प्रिंस के गिफ्टेड चीता को आया हार्ट अटैक, कूनो में नहीं कोई चिंता

नामीबिया के चीतों से मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल पार्क गुलजार हैं। 

अब तो खुली जगह में भी चीते यहां अंगड़ाई ले रहे हैं।

चीतों का ‘दिल’ जंगल के राजा शेर से साढ़े तीन गुना बड़ा होता हैं।  

इंसानों की तरह जानवरों को भी हार्ट अटैक जैसी स्थितियों से गुजरना पड़ता हैं।  

हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में एक मात्र अफ्रीकी नर चीता की भी मौत हो गई। 

सऊदी प्रिंस बंदार बिन सऊद बिन मोहम्मद अल सऊद ने  चीतों का जोड़ा भारत को गिफ्ट किया था।

सऊदी अरब से मिले चीतों के इस जोड़े को नेहरू जूलॉजिकल पार्क हैदराबाद में रखा गया था।

मादा चीता ‘हिबा’ की 2020 में पैराप्लेजिया से मौत हो गई थी। अब्दुल्ला तब से अकेला था।

‘अब्दुल्ला’ की मौत के बाद जब पोस्टमार्टम कराया गया तो मौत की वजह हार्ट अटैक पता लगी।

हैदराबाद में आयोजित  शिखर सम्मेलन-2012 के दौरान सऊदी प्रिंस ने गिफ्ट दिया था। 

हालांकि कूनों में उछल-कूद रहे चीते स्वस्थ है। उनकी सेहत पर विशेष टीम निगरानी रखती हैं।

कूनो के चीतों ने बदला भारत के 70 साल का इतिहास