Raveena Tandon in Varanasi

फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन महाशिवरात्रि के दिन गुपचुप तरीक से पहुंचीं वाराणसी।

Image Source:- Social Media

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने काशी में गंगा नदी में दीपदान करते समय अपने पिता को किया याद।

रवीना टंडन ने वाराणसी में भ्रमण और नौका विहार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।

रवीना ने अस्सी घाट पर होने वाली सुबह-ए-बनारस आरती का वीडियो भी शेयर किया।

काशी भ्रमण के अलावा रवीना संकटमोचन मंदिर भी गईं और पूजा भी कीं।

रवीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैंने यहां शांति महसूस की और इसे हमेशा सहेज कर रखूंगी।

वाराणसी में रवीना टंडन को देखकर फैंस सेल्फी और फोटो क्लिक करने को बेताब दिखे।

महाशिवरात्रि पर्व पर रवीना के वाराणसी आने की सूचना पहले से किसी को नहीं थी।

वाराणसी में घूमने के बाद रवीना ने फोटो शेयर की उसके बाद लोगों को पता चला।