यशपाल शर्मा छिपकली मूवी में एक अलग अंदाज में नज़र आने वाले हैं।
प्रसिद्ध लेखक विनोद घोसाल की किताब छायाजपॉन पर आधारित है फिल्म
यशपाल शर्मा ने इस फिल्म को अपने करियर की सबसे यादगार फ़िल्म बताया है।
17 मार्च को देशभर के थियेटरों में रिलीज होने की उम्मीद है।
फ़िल्म के निर्माता मीमो और सर्वेश कश्यप ने बताया कि यह मूवी फिलॉसॉफिकल थ्रीलर ड्रामा जॉनर फ़िल्म है।