बिहार के वैशाली जिले का चकवारा गांव फूलगोभी की वजह से मशहूर है

गांव के लोग मजबूरी में नहीं शौक से खेती करते हैं

20 साल से यहां के लोग गोभी की खेती कर रहे हैं

फूलगोभी के बीज की खेती के लिए गांव की अलग पहचान है

यहां के किसान फूलगोभी की खेती से 10 लाख तक कमा रहे हैं

2500 आबादी वाले गांव के 500 परिवार गोभी की ही खेती करते हैं

यहां उत्पादित बीज के रोपने के 45 दिनों बाद फूल तैयार हो जाता है

1 कट्ठा में करीब 20 किलो फूलगोभी के बीज का उत्पादन होता है

बाजार में करीब 4 हजार रुपए प्रति किलो तक बीज बिकता है

चकवारा गांव में उत्पादित बीज की दूसरे राज्यों में सप्लाई होती है

मिर्च की खेती से मालामाल हो रहे किसान, जानिए कैसे?