BPSC कर्मियों की कितनी होती है सैलरी, कैसे होता है प्रमोशन?
BPSC कर्मियों को मूल वेतन के साथ HRA और DA भी मिलता है।
काम के एक्सपीरियंस के हिसाब सैलरी में इज़ाफा भी होता है।
करियर की शुरुआत में महंगाई भत्ता 0% होता, जो बाद में बढ़ता जाता है।
BPSC कर्मियों का सैलरी स्ट्रक्चर 7वें वेतन आयोग के अनुसार है।
BPSC कर्मियों के विभिन्न पदों के लिए सैलरी इस प्रकार है।
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को 61,500 से 72,000 /– रुपये
डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस 61,500 से 72,000 /- रुपये
इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी 61,400 /- रुपये
अंचल पदाधिकारी 43,400 से 47,800/- रुपये
रेंज अधिकारी (वन विभाग) 43,400 से 47,800 /- रुपये
एक्साइज इंस्पेक्टर 43,400 से 47,800 /- रुपये
ब्लॉक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 43,400 से 47,800/- रुपये
जेल असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट 35,500 से 39,900 /- रुपये
BPSCकर्मियों का प्रमोशन एक्सपीरियंस या विभागीय परीक्षा के आधार पर होता है
ये भी पढ़ें