Bigg Boss 16 के शिव ठाकुर सबसे मजबूत कंटेस्‍टेंट थे लेकिन हारने के बाद भी  वो खास  वजह से अधिक चर्चा में रहे।

शिव ठाकरे  ने सादगी और अनोखे अंदाज से फैंस का दिल जीता लेकिन आखिर में वो चूक गए। 

शिव ठाकरे इस मुकाम तक बड़ी ही मुसीबतें झेल कर पहुंचे हैं।

बचपन चॉल में गुजारा और पेट पालने के लिए अपनी बहनों के साथ अखबार और दूध भी बेचते थे। 

शिव को डांस का शौख था जिसे अपने सीखा और कमाई शुरू की।रोडीज जैसा पहला शो किया। 

डांस, वर्कआउट सेशन वीडियो शेयर करने वाले शिव ने बिग बॉस मराठी जीता,  है। 

   कोरियोग्राफी और रिएलिटी शो के जरिए 10 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं।