पवन सिंह ने अपने फैन्स को गाने की शक्ल में होली का तोहफा दिया है।
होली के पहले ही पवन सिंह के कई गाने युवा गुनगुना रहे हैं।
पवन सिंह के गाने में होली मेला का नज़ारा दिखाया गया है।
पवन सिंह का ‘रंग ठोप ठोप’ भी काफी पसंद किया जा रहा है।
पवन सिंह और शिवानी ने ही इस गाने को गाया है।
भोजपुरी दर्शकों ने कहा कि होली पर पवन सिंह धमाल मचा देंगे।
‘पवन सिंह के गाने के बिना होली का जश्न अधूरा लगता है’
‘होली का जश्न और भोजपुरी गाने का कॉम्बिनेशन की बात ही अलग है’
ये भी पढ़ें