Bharat Mata Mandir
बेहद खास है काशी का यह मंदिर, बापू ने किया था उद्घाटन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में भारत माता का बेहद खास मंदिर बना है।
मंदिर में किसी देवी देवता की मूर्ति नहीं, अखंड भारत के भू मानचित्र को बनाया गया है।
शिव प्रसाद गुप्त द्वारा मंदिर का निर्माण करीब 10 लाख रुपए में करवाया गया था।
25 अक्टूबर 1936 को विजयादशमी पर महात्मा गांधी ने इसका उद्घाटन किया था।
मंदिर के गर्भगृह में सफेद संगमरमर से निर्मित अखंड भारत का मानचित्र बना है।
समुद्र तल से भारत की भूमि की ऊंचाई और गहराई को संगमरमर से तराशा गया है।
भारत माता मंदिर का गर्भगृह 31 फीट दो इंच लंबा और 30 फीट दो इंच चौड़ा है।
25 शिल्पकारों की मेहनत से करीब पांच साल में यह मंदिर बनकर तैयार हुआ।
Learn more